शुक्रवार, मई 16, 2025


Introduction to Polaykalan नगर का परिचय

पोलायकलाँ नगर परिषद के रूप में 1984 में स्थापित किया गया था | पोलायकलाँ भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित एक नगर परिषद है | पोलायकलाँ गर्म और शुष्क क्षेत्र में पड़ता है जहाँ बरसात के मौसम के अलावा सभी मौसमों में कम आद्रता के साथ मिश्रित जलवायु होती है | सर्दियों में औसत अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है, जबकि औसत न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस रहता है. गर्मियों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है | नगर में हवा की दिशा उत्तर से दक्षिण की ओर है | औसत वार्षिक वर्षा 900mm आसपास है, पर पिछले कुछ वर्षों में यह 600mm के औसत तक कम हो गयी है | पोलायकलाँ मालवा पठार के उत्तरी भाग पर स्थित है | इस क्षेत्र का अधिकांश भाग डेक्कन ट्रैप के तहत आता है |

Location and Climate of Polaykalan संपर्क

POLAY KALAN WEATHER
रेल द्वारा संपर्क : पोलायकलाँ में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. निकटतम रेलवे स्टेशन अकोदिया मंडी रेलवे स्टेशन है जो नगर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर है |
रोड द्वारा संपर्क : पोलायकलाँ एक छोटा सा नगर है जिसकी नगर परिषद जिला शाजापुर में स्थित है. नगर आष्टा-शाजापुर रोड पर स्थित है. यह उज्जैन से 109 किमी और भोपाल से 131 किमी की दूरी पर है. निकटतम राजमार्ग, NH-86, 35.5 किमी की दूरी पर है. एक अन्य राजमार्ग NH-3 भी है, जो नगर से 44 किमी दूर है |
सड़क द्वारा संपर्क : पोलाय कलां से भोपाल - 131 किमी, पोलाय कलां से इंदौर - 139 किमी और पोलाय कलां से शाजापुर - 44 किमी |

Connectivity to Polaykalan जिले के बारे में - शाजापुर

शाजापुर जिला म.प्र. के उत्तर पश्चिमी हिस्से में स्थित है। ये मालवा पठार का हिस्सा है जो 6196 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इसके पश्चिम में जिला राजगढ़ है, उत्तर में रतलाम तथा दक्षिण में राजस्थान का जिला झालावाड़ तथा म.प्र. का देवास व सीहोर जिला है। जिले की पूर्वी सीमाओं पर नैसर्गिक सीमांकन है जो कि पार्वती, काली सिंध व छोटी कालीसिंध नदियों से सीमांकित हैं।
© 2020 नगर परिषद् पोलायकलाँ
Free Visitor Counters